नेपाल में पिछले दो महीने से जारी राजनीतिक नेतृत्व की रिक्तता को खत्म करने और प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए संसद रविवार को छठी बार मतदान कर रही है.
नेपाल में 30 जून से कार्यवाहक प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व वाली सरकार है. सरकार में नयी सत्ता साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए माधव कुमार नेपाल ने इस्तीफा दिया था. तब से राजनीतिक नेता नयी सरकार के गठन को लेकर सहमत नहीं हो पाए हैं और प्रधानमंत्री के लिए पांच बार चुनाव विफल रहे. हालांकि संसद में माओवादी सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन वह भी अकेले सरकार चलाने की स्थिति में नहीं है.
इस चुनाव में माओवादी नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राम चंद्र पौडियाल के खिलाफ मैदान में हैं.