मुम्बई में मंगलवार को निर्माणाधीन मेट्रो रेलवे स्टेशन की सीढ़ी गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. घटना अंधेरी ईस्ट में अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो लाइन पर हुई.
सेवेन हिल्स अस्पताल के एजीएम (ऑपरेशन) और प्रवक्ता डॉक्टर डी. भुवन ने कहा, 'एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए. घायलों में सभी की हालत स्थिर है.' मरने वाले व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
शहर के आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, 'फायर ब्रिगेड तथा पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है. आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि यहां पर एस्केलेटर बनाने का काम चल रहा था. लेकिन इसका एक हिस्सा अचानक ही टूटकर गिर गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई.