scorecardresearch
 

विदेशी स्‍लट वॉक का देशी संस्‍करण 'बेशर्मी मोर्चा' जंतर मंतर में

लंबी तैयारी और बहस के बाद दिल्ली में बेशर्मी मोर्चा निकल रहा है. बेशर्मी मोर्चा कनाडा से शुरू हुए अभियान 'स्लट वॉक' का भारतीय संस्करण है और ये नाम इसके आयोजकों का ही दिया हुआ है.

Advertisement
X

लंबी तैयारी और बहस के बाद आज दिल्ली में बेशर्मी मोर्चा निकल रहा है. बेशर्मी मोर्चा कनाडा से शुरू हुए अभियान 'स्लट वॉक' का भारतीय संस्करण है और ये नाम इसके आयोजकों का ही दिया हुआ है.

Advertisement

ये जुलूस दिल्ली के जंतर मंतर से निकलेगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं.

आपको एक बार फिर बता देंते हैं बेशर्मी मोर्चे के बारे में आखिर ये है क्या. दरअअसल, बेशर्मी मोर्चा भारत में शुरू हुए स्लट वॉक का हिंदी नाम है.

इसकी शुरुआत कनाडा से हुई थी. वहां टोरंटो में एक पुलिसवाले की टिप्पणी पर बवाल हुआ.

पुलिसवाले ने कहा कि छेड़खानी से बचने के लिए महिलाओं को स्लट की तरह ड्रेस नहीं पहननी चाहिए. इसी टिप्पणी के बाद वॉक की शुरुआत हुई. और अब ये मोर्चा आगे बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement