क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी से रिश्वत मांगी गई तो उसने बदले में जहरीले सांपों की सौगात ही उसे पेश कर दी. उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक दफ्तर में बिलकुल ऐसा ही हुआ. एक सपेरा जब घूसखोर सरकारी बाबुओं से तंग आ गया तो उसने सांपों से भरी बोरी ही तहसील दफ्तर में जाकर खोल दी.
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया तहसील परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब टैक्स इंस्पेक्टर के कमरे में एकाएक दर्जन भर सांप आ गए. सांप देखते ही भगदड़ मच गई और जो कर्मचारी जहां था वहां से भागने लगा. माना जा रहा है कि कुछ लोगों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए तहसील परिसर में सांप छोड़ दिए.
माना जा रहा है कि हरैया तहसील में हक्कुल नाम के सपेरे की बात नहीं सुनी गई और रिश्वत के लिये परेशान किया जाने लगा तो उसने तहसील कार्यालय में बड़ी संख्या में खतरनाक सांप छोड़ दिए. हक्कुल के मुताबिक उसके और उसके सांपों के लिए सरकारी आश्वासनों के बावजूद कोई मदद नहीं मिल रही थी लिहाजा उसने ऐसा करना पड़ा.
तहसील के टैक्स इंस्पेक्टर के कमरे में लेखपाल और कानूनगो हर दिन की तरह अपना काम निपटाने में व्यस्त थे. लेकिन कमरे में नाग, धामिन और अजगर प्रजातियों के करीब एक दर्जन सांप देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए.
जब एक शख्स ने कपडे़ से नाग को भगाने की कोशिश की तो सांप भड़क गया. फन निकाले इन सांपों को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई जो शाम तक जमी रही. तहसील प्रशासन ने भी इन सांपों को नौटंकी वाला सांप समझकर कमरे से निकलवाने के लिए कोई गरज महसूस नहीं की. हालांकि एसडीएम ने कार्रवाई करने की बात कही है. लेकिन सांपों के साथ इस तरह का विरोध प्रदर्शन शायद ही पहले कभी लोगों ने देखा होगा.