scorecardresearch
 

जमा देने वाली सर्दी के कारण यूरोप में क्रिसमस यात्राएं बाधित

यूरोप में भारी हिमपात के कारण विमान सेवाएं लगभग ठप हैं और हर जगह बर्फ की मोटी चादर बिछी होने के कारण क्रिसमस के इस व्यस्त मौसम में सैकड़ों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

यूरोप में भारी हिमपात के कारण विमान सेवाएं लगभग ठप हैं और हर जगह बर्फ की मोटी चादर बिछी होने के कारण क्रिसमस के इस व्यस्त मौसम में सैकड़ों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं.

क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के मकसद से यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं. उन्हें उड़ान रद्द होने के कारण हवाई अड्डों के टर्मिनल पर अपनी रात गुजारने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ब्रिटेन के व्यस्ततम हवाई अड्डे पर सभी घरेलू उड़ानों को पूरे दिन के लिए रद्द कर दिया गया है.

उत्तरी आयरलैंड में तापमान शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. ब्रिटेन के चेशम, बकिंगमशायर में रात के समय तापमान शून्य से 19.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

भारी बर्फबारी के कारण जर्मनी के फ्रेंकफ्र्ट हवाई अड्डे पर रविवार शाम भी 700 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर सके.

Advertisement

आधिकारियों का कहना है कि रात भर जारी बर्फबारी के कारण आज भी स्थिति में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. मौसम विभाग द्वारा कुछ जगहों पर 20 सेंटीमीटर की बर्फबारी के कारण समस्याओं के बढ़ने की आशंका के बाद हवाई अड्डे पर यात्रियों के और समय तक रुकने की तैयारी की जा रही है.{mospagebreak}

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि बर्फ साफ करने के दल द्वारा रनवे और वायुयान से बर्फ हटाने की कोशिशों के बावजूद अन्य यूरोपीय हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी और उन्हें रद्द करने के कारण इसका असर फ्रेंकफर्ट के हवाई अड्डे पर भी पड़ रहा है. शुक्रवार से विमान सेवाएं बाधित होने के कारण लगभग 3000 से अधिक यात्री फ्रेकफर्ट हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं. उनमें कई होटलों में रुके हुए हैं.

पेरिस के चार्ल्स डि गॉल और ओरले हवाई अड्डों पर 40 प्रतिशत से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि यदि मंगलवार तक हवाई अड्डे पर स्थिति सामान्य हो भी जाती है तो भी पिछले कुछ दिनों में इकट्ठा हुए यात्रियों को जाने में कई दिन लगेंगे.

जर्मन एयरलांइस लुफ्तांसा ने घरेलू और यूरोपीय उड़ानों की आकस्मिक योजना शुरु की है. बर्फबारी के कारण यूरोप की तेज गति से चलने वाली रेल सेवाओं पर भी प्रभाव पड़ा है.

Advertisement

यूरोस्टार रेलवे सेवाओं की ब्रिटेन और फ्रांस के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा की गई है और कुछ की गति पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

जर्मन रेलवे के अनुसार लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं जारी हैं लेकिन उनमें से कुछ में देरी हो रही है.

Advertisement
Advertisement