scorecardresearch
 

हिमपात के कारण सैकड़ों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे, बर्फीले तूफान की चेतावनी

भारी हिमपात के कारण मॉस्को के दो प्रमुख हवाई अड्डों पर पिछले तीन दिनों से सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. इस बीच बर्फीले तूफान की चेतावनी से यात्रियों की परेशानियां और बढ़ने की आशंका है.

Advertisement
X

Advertisement

भारी हिमपात के कारण मॉस्को के दो प्रमुख हवाई अड्डों पर पिछले तीन दिनों से सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. इस बीच बर्फीले तूफान की चेतावनी से यात्रियों की परेशानियां और बढ़ने की आशंका है.

रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने शेरेमेट्येवो और दोमोदेदोवो हवाई अड्डों पर यात्रियों की नाराजगी के बारे में टीवी पर आ रही खबरों पर संज्ञान लेते हुए महा अभियोजक को निरीक्षण के आदेश दिए हैं.

रूसी टीवी चैनल के मुताबिक मॉस्को उड्डयन केंद्र और इससे संबंधित अन्य स्थानों पर चलाए जा रहे अभियानों के निरीक्षण के क्रेमलिन के आदेश के बाद यातयात अभियोजक स्थिति का जायजा लेने हवाई अड्डों पर पहुंचे.

दूसरी ओर मॉस्को मौसम विभाग ने बर्फीले तूफान की चेतावनी दी है. इससे अधिकारियों और यात्रियों की परेशानियां बढ़ने की आशंका है.

रूस की संघीय हवाई यातायात एजेंसी के प्रमुख आइगोर नेरादको के अनुसार दोमोदेदोवो हवाई अड्डे पर अगले दो दिनों में उड़ानें सामान्य होने की संभावना है.

Advertisement

दोमोदेदोवो प्रवक्ता एलेना गालानोवा ने रूसी टीवी चैनल को बताया कि हवाई अड्डे पर परिस्थितियों में धीरे धीरे सुधार हो रहा है.

Advertisement
Advertisement