अब तक कहा जाता रहा है कि रोजाना एक सेब डॉक्टर को आपसे दूर रखता है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सेब आपकी उम्र भी बढाता है. कम से कम मक्खियों के मामले में में तो यह बात सौ फीसदी सच है.
हांगकांग के चीनी विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों ने पाया कि बेहद छोटी होने के बावजूद मक्खियों के कई जीन इंसान सरीखे होते हैं. उन्होंने पाया कि सामान्य भोजन की तुलना में सेब खाने वाली मक्खियां 10 फीसदी तक ज्यादा जीवित रहीं.
‘डेली मेल’ की खबर में बताया गया कि सामान्य आहार लेने वाली मक्खियां औसतन 50 दिन जीवित रहीं जो सेब का अतिरिक्त सेवन करने वाली मक्खियों से पांच दिन कम था.
वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि सेब खाने वाली मक्खियों की न केवल आयु ज्यादा रही बल्कि बुढापे के साथ उन्हें घूमने फिरने में भी कम दिक्कतें आईं.
अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि सेब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बुढापा और बीमार करने वाले तत्वों पर कहर बरपाता है.