scorecardresearch
 

दिमागी बुखार से अब तक 21 बच्चों की मौत

बिहार के गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में पिछले चौबीस घंटे के भीतर दो बच्चों की मौत हो गई है.

Advertisement
X

बिहार के गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में पिछले चौबीस घंटे के भीतर दो बच्चों की मौत हो गई है.

Advertisement

इसके साथ पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय में दिमागी बुखार के कारण अब तक इक्कीस बच्चों की मौत हो चुकी है और छत्तीस बच्चों का इलाज चल रहा है.

ए एन एम सी एच के अधीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर दो बच्चों की दिमागी बुखार से मौत हो गयी. तेईस अगस्त से अस्पताल में दिमागी बुखार के मामले आने शुरू हुए थे.

अब तक कुल इक्कीस बच्चों की जान जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रभावित बच्चों के रक्त के नमूनों की जांच से जापानी एन्सैफेलाइटिस की पुष्टि हुई है.

अगस्त से अब तक अस्सी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और पीड़ित मरीजों में अधिकतर गया, नवादा, औरंगाबाद तथा पड़ोसी राज्य झारखंड के पलामू और चतरा जिले के निवासी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement