लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि देश में सामाजिक और आर्थिक आजादी की लड़ाई अभी भी जारी है.
मीरा कुमार ने अविभाजित मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्यामाचरण शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 में देश को सिर्फ राजनीतिक आजादी मिली थी. सामाजिक और आर्थिक आजादी की लड़ाई अभी जारी है.
शहर के गौरवपथ में गांधी उद्यान के पास प्रतिमा अनवरण समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश को सामाजिक और आर्थिक आजादी केवल संसदीय प्रणाली के जरिए आ सकती है. इसके लिए ही संसद और विधानसभाओं का गठन किया गया है, जहां कमजोर वर्गो और समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों की आवाज उठाकर हमारे सभी जनप्रतिनिधि देश में सामाजिक आर्थिक आजादी लाने का प्रयास कर रहे हैं. संसद की आत्मा में भी यही बात है.
उन्होंने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों के नेता राष्ट्र और समाज को आर्थिक और सामाजिक आजादी दिलाने की इस लड़ाई को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं.
मीरा कुमार ने कहा कि संसदीय प्रणाली में हम इसलिए कामयाब हैं, क्योंकि पंडित श्यामाचरण शुक्ल जैसे नेताओं ने इसका नेतृत्व किया है. उन्होंने कहा कि शुक्ल स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाली पीढ़ी से आते थे. उन्होंने समाज, देश और राज्य के विकास के लिए बड़े सपने देखे थे.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बड़े सपने किसी एक पीढ़ी में पूरे नहीं होते. सपने देखने वाले व्यक्ति हमें प्रेरित करके चले जाते हैं. उनके सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी बन जाती है. शुक्ल की प्रतिमा तो एक प्रतीक है, जो हमें उनके सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देगी.
मीरा कुमार ने कहा कि स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल की गिनती देश के उन वरिष्ठ नेताओं में होती थी, जिन्होंने सामाजिक विषमताओं से समाज और देश को मुक्त करने और आगे ले जाने का कार्य किया. लोकसभा अध्यक्ष ने उनके साथ अपने लंबे पारिवारिक संबंधों को भी याद किया.