scorecardresearch
 

सामाजिक-आर्थिक आजादी की लड़ाई अभी जारी: मीरा कुमार

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि देश में सामाजिक और आर्थिक आजादी की लड़ाई अभी भी जारी है.

Advertisement
X
मीरा कुमार
मीरा कुमार

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि देश में सामाजिक और आर्थिक आजादी की लड़ाई अभी भी जारी है.

Advertisement

मीरा कुमार ने अविभाजित मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्यामाचरण शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 में देश को सिर्फ राजनीतिक आजादी मिली थी. सामाजिक और आर्थिक आजादी की लड़ाई अभी जारी है.

शहर के गौरवपथ में गांधी उद्यान के पास प्रतिमा अनवरण समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश को सामाजिक और आर्थिक आजादी केवल संसदीय प्रणाली के जरिए आ सकती है. इसके लिए ही संसद और विधानसभाओं का गठन किया गया है, जहां कमजोर वर्गो और समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों की आवाज उठाकर हमारे सभी जनप्रतिनिधि देश में सामाजिक आर्थिक आजादी लाने का प्रयास कर रहे हैं. संसद की आत्मा में भी यही बात है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों के नेता राष्ट्र और समाज को आर्थिक और सामाजिक आजादी दिलाने की इस लड़ाई को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं.

मीरा कुमार ने कहा कि संसदीय प्रणाली में हम इसलिए कामयाब हैं, क्योंकि पंडित श्यामाचरण शुक्ल जैसे नेताओं ने इसका नेतृत्व किया है. उन्होंने कहा कि शुक्ल स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाली पीढ़ी से आते थे. उन्होंने समाज, देश और राज्य के विकास के लिए बड़े सपने देखे थे.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बड़े सपने किसी एक पीढ़ी में पूरे नहीं होते. सपने देखने वाले व्यक्ति हमें प्रेरित करके चले जाते हैं. उनके सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी बन जाती है. शुक्ल की प्रतिमा तो एक प्रतीक है, जो हमें उनके सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देगी.

मीरा कुमार ने कहा कि स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल की गिनती देश के उन वरिष्ठ नेताओं में होती थी, जिन्होंने सामाजिक विषमताओं से समाज और देश को मुक्त करने और आगे ले जाने का कार्य किया. लोकसभा अध्यक्ष ने उनके साथ अपने लंबे पारिवारिक संबंधों को भी याद किया.

Advertisement
Advertisement