फर्जी मुठभेड़ में मारे गए सोहराबुद्दीन शेख के भाई रुबाबुद्दीन ने एक स्थानीय अदालत में आवेदन दायर कर आरोप लगाया कि अमित शाह जेल से गवाहों पर दबाव डाल रहे हैं.
सीबीआई के जरिए दायर आवेदन में रुबाबुद्दीन ने यह भी दावा किया कि उसके भाई नयामुद्दीन ने यह आरोप दबाव के चलते लगाया कि सीबीआई ने उसके बयान को बदल दिया.
रुबाबुद्दीन ने कहा कि यदि न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी (शाह) इतना प्रभावी है कि गवाहों को इस कदर प्रभावित कर सकता है तो जमानत पर रिहा होने पर वह मामले के सबूतों को नष्ट कर सकता हैः उसने अदालत से शाह को जमानत न देने का आग्रह किया.