सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजराज हाईकोर्ट ने अजय और यशपाल को अग्रिम जमानत दे दी है. इन दोनों का नाम सीबीआई की चार्जशीट में था.
गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने फरार आरोपी अजय पटेल और यशपाल चूड़ासमा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे. उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए सीबीआई सेशंस कोर्ट में अरजी दाखिल की थी.
अदालत ने बताया कि दोनों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं और गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है. इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती. उल्लेखनीय है कि सोहराबुद्दीन कांड में अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट बैंक के चेयरमैन अजय पटेल और यशपाल चूड़ासमा को सीबीआई ने आरोपी घोषित किया है.