पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की सीमा पर माओवादियों ने एक माकपा समर्थक सहित दो लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस ने कहा कि माओवादियों ने इन लोगों के शव झाड़ग्राम में एक गड्ढे के पास फेंक दिए. पश्चिम मिदनापुर जिले के माओवादी प्रभावित नायग्राम ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कामदिहा इलाके में स्थानीय लोगों ने इन शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी. शवों पर पिटाई किए जाने और गोली के निशान थे.
पुलिस ने कहा कि ये दोनों उन सात-आठ लोगों में शामिल थे, जिन्हें माओवादी बोरो खाकरी से बाजार करते हुए लौटते समय जबरन अपने साथ ले गए थे. माकपा समर्थक की पहचान भालियाचाती गांव के निवासी निशिकांत नायक (30) के रूप में हुई है.