scorecardresearch
 

पेस-भूपति का सामना अब सोमदेव-ट्रीट से

लिएंडर पेस और महेश भूपति की ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के युगल के दूसरे दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन सोमदेव देववर्मन और फिलीपीन्स के उनके जोड़ीदार ट्रीट कोनराड हुई के साथ मुकाबले की नींव रखी.

Advertisement
X
पेस-भूपति
पेस-भूपति

लिएंडर पेस और महेश भूपति की ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के युगल के दूसरे दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन सोमदेव देववर्मन और फिलीपीन्स के उनके जोड़ीदार ट्रीट कोनराड हुई के साथ मुकाबले की नींव रखी.

Advertisement

पेस और भूपति की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जर्मनी की फ्लोरियन मेयर और हालैंड के रोजियर वैसन को 85 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (7-5), 6-2 से हराया.

दूसरी तरफ सोमदेव और ट्रीट ने जुआन इग्नेसियो चेला और एडुवाडरे श्वांक की 14वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीनी जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर उलटफेर किया. यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला.

पेस और भूपति ने कई गलतियां की लेकिन यह भारतीय जोड़ी पांच ऐस और तीन बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ने के दम पर आगे बढ़ने में सफल रही. दूसरी तरफ सोमदेव और ट्रीट ने दो बार अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तोड़ी और इस बीच तीन बार अर्जेंटीनी जोड़ी को ब्रेक प्वाइंट लेने से रोका.

इससे पहले भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका के जेम्स सेरटानी और जर्मनी के फिलिप मार्क्‍स को 7-6, 7-6 से हराकर अंतिम सोलह में जगह बनायी. यह मैच एक घंटा 39 मिनट चला.

Advertisement

बोपन्ना और कुरैशी की ‘इंडो पाक एक्सप्रेस’ का अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया के पाल हेनली और बेल्जियम के डिक नोर्मन से होगा.

Advertisement
Advertisement