scorecardresearch
 

दो महीने में शीर्ष 70 में जगह बनाना चाहते हैं सोमदेव

भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन की प्राथमिकता फिलहाल एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाना है और इसके बाद अगले दो महीने में वह शीर्ष 70 में जगह बनाना चाहते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन की प्राथमिकता फिलहाल एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाना है और इसके बाद अगले दो महीने में वह शीर्ष 70 में जगह बनाना चाहते हैं.

दुनिया के 108वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव ने सिंगापुर चैलेंजर के इतर कहा, ‘मैंने पिछले साल शीर्ष 100 में जगह बनाई थी और इस साल बाहर हो गया, उम्मीद करता हूं कि दोबारा इसमें जगह बना पाउंगा और अधिक निरंतर प्रदर्शन कर पाउंगा. उम्मीद करता हूं कि शीर्ष 70 में जगह बना पाउंगा और इस साल अधिक टूर्नामेंट में खेल सकूंगा.’ सोमदेव को इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेलना है जहां वह पिछले साल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे.

भविष्य की योजनाओं पर सोमदेव ने कहा, ‘मैं जोहानिसबर्ग और फिर यहां एक अन्य चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलूंगा और इसके बाद डेविस कप की तैयारी शुरू करूंगा. इसके बाद मार्च में दो चैलेंजर खेलकर अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश करूंगा.’

Advertisement

डेविस कप में सर्बिया में सर्बिया के खिलाफ भारत की संभावनाओं पर सोमदेव ने कहा कि हालांकि यह मुकाबला मुश्किल है लेकिन उन्हें लगता है कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा, ‘बोपन्ना और मैं पिछले मैच में अच्छा खेले और हमारी टीम मजबूत है.

युगल में ली (लिएंडर पेस) और हैश (महेश भूपति) की जोड़ी है और ऐसे संयोजन के साथ हमारे पास हमेशा मौका होता है. अगर हम पहले दिन एक जीत दर्ज करते हैं तो हमारे पास काफी अच्छा मौका होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हूं जिसे इंडोर हार्ड कोर्ट या क्ले पर खेला जा सकता है.’

Advertisement
Advertisement