भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन शंघाई में चल रही एटीपी शंघाई मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये.
दूसरी तरफ युगल वर्ग में लिएंडर पेस और महेश भूपति तथा रोहन बोप्पना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली.
एटीपी वेबसाइट के अनुसार सोमदेव को स्पेन के गार्सिया लोपेज ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया. युगल में पेस और भूपति की भारतीय जोड़ी को चौथी जबकि बोपन्ना और कुरैशी की भारत.पाक की जोड़ी को सातवीं वरीयता दी गई है.