scorecardresearch
 

सोमदेव शंघाई मास्टर्स के पहले दौर में ही बाहर

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन शंघाई में चल रही एटीपी शंघाई मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये.

Advertisement
X
सोमदेव देववर्मन
सोमदेव देववर्मन

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन शंघाई में चल रही एटीपी शंघाई मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये.

Advertisement

दूसरी तरफ युगल वर्ग में लिएंडर पेस और महेश भूपति तथा रोहन बोप्पना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली.

एटीपी वेबसाइट के अनुसार सोमदेव को स्पेन के गार्सिया लोपेज ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया. युगल में पेस और भूपति की भारतीय जोड़ी को चौथी जबकि बोपन्ना और कुरैशी की भारत.पाक की जोड़ी को सातवीं वरीयता दी गई है.

Advertisement
Advertisement