scorecardresearch
 

‘अफजल के दोषी होने पर हुर्रियत के उदारवादी धड़े ने फांसी की वकालत की थी’

हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने निजी तौर पर इस बात का पक्ष लिया था कि अगर अफजल गुरु दोषी है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाए लेकिन उनका मानना था कि सुनवाई के दौरान उसे पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला.

Advertisement
X
अफजल गुरु
अफजल गुरु

हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने निजी तौर पर इस बात का पक्ष लिया था कि अगर अफजल गुरु दोषी है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाए लेकिन उनका मानना था कि सुनवाई के दौरान उसे पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला. यह दावा अमेरिका के डिप्लोमेटिक केबल ने किया है.

Advertisement

पिछले हफ्ते विकीलीक्स द्वारा जारी किये गये अमेरिकी केबल में कहा गया है, ‘वे (उदारवादी) इस बात से चिंतित थे कि सुनवाई के दौरान अफजल को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला लेकिन निजी तौर पर उनका मानना है कि अगर वह दोषी है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए.’

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा अफजल गुरु के साथ नरमी बरतने की सलाह देने के बाद शुरू हुए बहस के बीच यह खुलासा हुआ है. अफजल को 2001 मे संसद पर हमला करने के मामले में मौत की सजा सुनाई गयी है.

मीर वाईज उमर फारुक के नेतृत्व वाला अलगाववादी धड़ा लोगों की भावनाओं को देखते हुए गुरु के लिये माफी की मांग कर रहा है.

केबल में कहा गया है, ‘उदारवादी हुर्रियत नेता ने दृढ़ता से कहा कि मुद्दे के बारे में उनका राजनीतिक धड़ा यथासंभव चुप रहेगा क्योंकि उनका मानना है कि भारत को अफजल को माफ नहीं करना चाहिए.’ केबल द्वारा उद्धृत हुर्रियत के उदारवादी धड़े के नेता के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

हुर्रियत के उदारवादी धड़े के नेता का उल्लेख करते हुए केबल ने कहा, ‘अगर कोई आतंकवादी है तो उनका हिंसक अंत होना चाहिए.’

केबल का शीषर्क थाः ‘कश्मीरः लंबित फांसी कांग्रेस नई दिल्ली के लिये सिरदर्द.’ केबल के मुताबिक उदारवादी नेता ने अमेरिका के राजनीतिक कार्यालय से कहा था हुर्रियत का उदारवादी धड़ा ‘घाटी के लोगों का मिजाज भांपते हुए और आतंकवादियों से खतरा को देखते हुए इस विचार को सार्वजनिक तौर पर जाहिर करने में सक्षम नहीं है.’ केबल के मुताबिक, ‘इस कारण, उदारवादी हुर्रियत इस मुद्दे पर अपेक्षाकृत शांत है.’

Advertisement
Advertisement