जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को आला दर्जे की सुरक्षा के तहत रखने को कहा.
प्रधानमंत्री सिंह को भेजे गए पत्र में स्वामी ने कहा कि राजा को आला दर्जे की सुरक्षा में रखा जाना चाहिए क्योंकि कुछ लोग उन्हें हमेशा के लिए ‘शांत’ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजा के पास सत्ता में बैठे कुछ लोगों के बारे में परेशान करने वाली अहम सूचनाएं हैं.