लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी वीरभूम जिला स्थित शांतिनिकेतन में अपने निवास में बीती रात बीमार हो गये.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दमा रोग से पीड़ित चटर्जी (81) को आज शाम श्वसन संबंधी दिक्कत हो गयी. उन्होंने बताया कि बोलपुर जिले के चिकित्सकों के एक दल ने उनका इलाज किया.
पारिवारिक सदस्यों ने कहा, हालांकि चिकित्सकों ने चटर्जी की हालत स्थिर बतायी है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में ले जाया जा सकता है.