उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन थाने में लटकी मिली सोनम नाम की लड़की की लाश के मामले में अब कब्र से निकलेगी सच्चाई. लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के एसडीएम की निगरानी में कब्र से लड़की की लाश निकाली गई. इस मौके पर लखीमपुर खीरी के पलिया और गोला इलाके के एसडीएम भी मौजूद थे.
अब सोनम की लाश का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि सोनम की मौत पर उठ रहे सवालों के जवाब मिल सकें. इसके लिए खासतौर पर सोनम की लाश के पोस्टमार्टम के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ से 4 डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई है.
इस मामले में निघासन थाने के एक एसआई और दो कॉन्सटेबल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. तीनों पुलिसवालों पर सबूत मिटाने के आरोप लगे हैं.
इस मामले में राज्य सरकार ने सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एसपी ने निघासन थाने के एसएचओ और दो एसआई समेत 12 पुलिस वालों को सस्पेंड भी किया है.
सोनम के घरवालों ने थाने में मौजूद पुलिसवालों पर रेप और बलात्कार का आरोप लगाया था. आरोपों के मुताबिक सोनम की भैंस थाने में घुस गई थी. जब सोनम और उसका छोटा भाई थाने में गए तो पुलिस वालों ने भैंस और छोटे भाई को भगा दिया. इसके बाद पुलिसवालों ने लड़की के साथ बलात्कार किया. बलात्कार की बात खुल ना जाए, इसलिए लड़की को मारकर उसकी लाश थाने में ही लटका दी.
पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की मौत की वजह फांसी पर लटकना है. इस मामले में पुलिस के आलाअफसर अपने मातहतों को बेगुनाह बता रहे हैं. जबकि थाने से भगाया गया लड़की का छोटा भाई कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है.