scorecardresearch
 

सोनवाणे हत्या के मुख्य आरोपी शिंदे की मौत

अतिरिक्त जिलाधिकारी यशवंत सोनवाणे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पोपट शिंदे की यहां उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. शिंदे को जलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X

Advertisement

अतिरिक्त जिलाधिकारी यशवंत सोनवाणे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पोपट शिंदे की यहां उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. शिंदे को जलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जे जे अस्पताल के डीन पी पी लहाने ने बताया, ‘शिंदे की सोमवार दोपहर को मौत हो गई. उसका पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव सोनवाणे की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस को सौंप दिया जाएगा.’ मामले की प्राथमिकी के मुताबिक, शिंदे ने 25 जनवरी को नासिक के मनमाड में अपने बेटे कुणाल और दो सहयोगियों बालेराव और शिरसात की मदद से कथित तौर पर सोनवाणे पर केरोसीन डाला और उन्हें जला दिया.

शिंदे को लगभग 70 फीसदी जलने की हालत में जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत कई दिन से बिगड़ती जा रही थी और उस पर निगरानी रखी जा रही थी.

Advertisement

सोनवाणे की हत्या के मामले में अब तक शिंदे समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने शिंदे का बयान लेने की कोशिश की थी, लेकिन वह बोल नहीं पा रहा था, इसलिए पुलिस उसके बयान नहीं ले पाई थी.

Advertisement
Advertisement