scorecardresearch
 

मुंबई: एडीएम को जिंदा जलाने के मुख्‍य आरोपी पोपट शिंदे की मौत

महाराष्‍ट्र के नासिक जिले में एडीएम यशवंत सोनावणे को जिंदा जलाने के मुख्‍य आरोपी पोपट शिंदे की अस्‍पताल में मौत हो गई.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र के नासिक जिले में एडीएम यशवंत सोनावणे को जिंदा जलाने के मुख्‍य आरोपी पोपट शिंदे की अस्‍पताल में मौत हो गई.

Advertisement

पोपट शिंदे ने मुंबई के अस्‍पताल में दम तोड़ दिया, जहां उसका भयंकर रूप से जल जाने पर इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक एडीएम सोनावणे को जिंदा जलाते समय शिंदे करीब 80 फीसदी जल गया था.

इस मामले में शिंदे के अलावा उसके साले सीताराम बालेराव और सहायक राजू शिरसत, काचरू सुरोद, विकास शिंदे, दीपक बोरास, तौसिफ शेख और अल्ताफ शेख आदि को आरोपी बनाया गया है. इन लोगों को 8 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने वादा किया है कि वे एडीएम को जिंदा जलाए जाने के मामले की तह तक जांच करवाएंगे. प्रदेश में तेल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है.

Advertisement
Advertisement