दिल्ली से सटे सोनीपत की जेल से खूंखार कैदी फरार हो गए हैं. ये सारे कैदी हत्या और दूसरे संगीन मामलों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे.
लेकिन सुबह 4 बजे जब घना कोहरा छाया था, कैदी जेल से फरार हो गए. कैदियों ने पहले बैरक की ग्रिल काटी और फिर रस्सियों के सहारे दीवार पर चढ़कर फरार हो गए.
गौरतलब है कि घने कोहरे ने बुधवार सुबह पूरे उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में ले रखा था. इसी का फायदा उठाकर कैदी फरार हो गए.