कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश में एक बीमारी की सर्जरी कराने के बाद गुरुवार सुबह दिल्ली लौटीं. पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष आज तड़के लौटीं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है.'
10, जनपथ के सूत्रों के अनुसार सोनिया अभी किसी से नहीं मिल रहीं. 64 वर्षीय सोनिया दो अगस्त को भारत से गयीं थीं और उसके बाद विदेश में उनकी सर्जरी हुई. इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि उन्हें कौन सी बीमारी थी.
उनके जाने के तत्काल बाद पार्टी की ओर से जानकारी दी गयी कि सोनिया की अभी अभी चिकित्सा संबंधी जांच हुई है और उन्हें सर्जरी की सलाह दी गयी है.
इस दौरान सोनिया ने पार्टी की कमान राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, अहमद पटेल और द्विवेदी को सौंप रखी थी. राहुल हाल ही में उनसे मिलकर भारत लौटे थे.