उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के विधानसभा चुनावों से पहले रायबरेली में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी एक ही मंच पर दिखे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने भाषण में प्रदेश की मौजूदा मायावती सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने राज्य की बदहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी को विकास की राह पर लाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा, बसपा और एसपी ने पिछले 22 सालों में यूपी को तबाह किया है. कभी ऐसा नहीं सोचा था कि राज्य इस बदहाली में पहुंच जाएगा.
मायावती पर आरोप लगाते हुए यूपीए की चैयरमेन ने कहा, 'प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार की विकास की योजनाओं में बाधा पैदा करती है. केंद्र सरकार ने अब तक उत्तर प्रदेश के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का आवंटन किया है. पर राज्य सरकार ने जानबूझकर उसका फायदा नहीं उठाया.'
सोनिया ने किसानों की बदहाली के लिए मायावती सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान खाद के लिए मोहताज है.
उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस समाज के हर वर्ग के लिए काम करती रहेगी, चाहें कितनी ही समस्याएं कयों न आएं.कांग्रेस समाज के हर वर्ग की पार्टी है.