कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रैली में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के दौरे पर नहीं जा सकीं. बताया जाता है कि इसका कारण सोनिया गांधी का अस्वस्थ होना है.
बाद में रैली में सोनिया गांधी के लिखित भाषण को पढ़ा गया. अपने संदेश में सोनिया गांधी ने परोक्ष रूप से टीम अन्ना पर निशाना साधा है.
संदेश में सोनिया गांधी ने टीम अन्ना के किसी सदस्य का नाम लिए बगैर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ दूसरों पर आरोप लगाने वालों को खुद अपने भीतर भी झांककर देखना चाहिए.
सोनिया गांधी हाल ही में विदेश से सर्जरी के कराने के बाद लौटी हैं. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया, ‘सोनिया इस समय बुखार से पाड़ित हैं. उनका उत्तराखण्ड दौरा स्थगित कर दिया गया है.’
रैली को संबोधित करने के अलावा सोनिया को चमोली जिले के गौचर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का शिलन्यास भी करना था. माना जा रहा था कि यह रैली राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के अभियान की शुरुआत होगी.