हालिया विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंच रही हैं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर 12 बजे के बाद रायबरेली के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगी.
अखिलेश प्रताप सिंह के मुताबिक दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष रायबरेली जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर विकास कार्यों की जानकारी लेंगी. दोपहर बाद वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
सोनिया अपने इस दौरे पर आम लोगों से भी मुलाकात करेंगी और कहा जा रहा है कि वह केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की हकीकत जानने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों का औचक भ्रमण भी कर सकती हैं.