कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सफल आपरेशन के बाद अमेरिका के एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्वास्थ्यलाभ कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया कि 64 वर्षीय सोनिया का चार अगस्त को आपरेशन हुआ.
ऑपरेशन करने वाले सर्जन ने इंगित किया कि ऑपरेशन सफल रहा है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सोनिया अभी आईसीयू में हैं. बहरहाल, बयान में यह नहीं बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष का किस तरह का आपरेशन किया गया और किस देश में किस अस्पताल में किया गया.
कुछ रिपोर्टों के अनुसार सोनिया ऑपरेशन के लिए अमेरिका में हैं. पार्टी ने बताया कि उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वड्रा और दामाद राबर्ट वड्रा उनके साथ हैं. गांधी परिवार ने आग्रह किया है कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए. द्विवेदी ने कहा, ‘यह एक निजी मामला है और उनके स्वास्थ्य तथा चिकित्सा उपचार से जुड़ा है. उनका परिवार आग्रह करता है कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए.’
सोनिया ने फैसला किया है कि उनकी गैरहाजिरी में राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी, अहमद पटेल, और द्विवेदी का समूह पार्टी मामले देखें. इसे अहम माना जा रहा है कि राहुल उस समिति में शामिल हैं जिनमें केवल एक ही वरिष्ठ मंत्री और पार्टी संगठन के दो नेता शामिल हैं.
इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी से जब समूह से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की गैरहाजिरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वे (प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री) वरिष्ठ सदस्य हैं जो संगठन में लंबे अरसे से सक्रिय हैं.’
सोनिया की स्वास्थ्य स्थिति और सर्जरी की प्रकृति के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने ब्योरे में जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘जहां तक चिकित्सा स्थिति का संबंध है, सार्वजनिक हस्तियां भी निजता की अधिकारी हैं. मीडिया में हमारे मित्रों को इस संवेदनशीलता को दिमाग में रखना चाहिए.’
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.