कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्न रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सोनिया का उत्तर प्रदेश का यह पहला दौरा होगा.
रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के दौरान सोनिया जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी, तथा जिले के अलग-अलग हिस्सों में कुछ सड़कों का उद्घाटन करेंगी.
सोनिया केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की हकीकत जानने के लिए अपने संसदीय क्षेत्न के तहत आने वाले गांवों का औचक भ्रमण भी कर सकती हैं.
कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने बताया कि अभी तक हमें अपनी सांसद के दौरे के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हम लोग तैयारियों में लगे हुए हैं.
माना जा रहा है कि बीते विधानसभा चुनाव में सूबे के साथ-साथ रायबरेली की सभी पांचों सीटों पर करारी हार के लिए सोनिया कुछ स्थानीय नेताओं से जवाब तलब भी कर सकती हैं.