आज 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की जयंती है. हर साल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस मौके पर दिल्ली में राष्ट्रपिता गांधी की समाधि राजघाट पर पहुंचती हैं श्रद्धांजलि के लिए. आज भी वो बापू को उनके 142वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंची और सबसे खास बात ये रही कि सोनिया लोगों के बीच 2 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद नजर आईं.
सोनिया आज से पहले जुलाई के आखिरी सप्ताह में ही सार्वजनिक तौर पर दिखी थी इसी वजह से उनका खास तौर पर राजघाट पर इंतजार हो रहा था.
अमेरिका में ऑपरेशन कराकर लौटने के बाद किसी भी सार्वजनिक सभा या यूं कहें कि मीडिया के सामने सोनिया की ये पहली उपस्थिति थी. सोनिया के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ भी मौजूद थें. गौर करने वाली बात ये रही कि सर्जरी के बाद सोनिया का स्वास्थ्य बिलकुल ठीक लग रहा था.
इसी दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी राजघाट पहुंच बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहां पर आडवाणी की मुलाकात सोनिया से हुई, जिसके बाद आडवाणी ने सोनिया ने उनका कुशल क्षेम पूछा.