प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुंबई के अस्पतालों में जाकर विस्फोट में घायल हुए लोगों का हाल चाल पूछा और उनकी वेदना में खुद को शामिल किया.
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ दोनों सैफी तथा जेजे अस्पताल गये और जख्मी लोगों को सदमे तथा वेदना से उबारने का प्रयास किया. प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उसने सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद अद्भुत काम किया है.
सिंह ने कहा, ‘प्रदेश प्रशासन इस मौके पर अद्भुत तरह से खड़ा हो गया. हमलों के घंटे भर में घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया.’ उन्होंने कहा, ‘अब यह पता लगाने का काम है कि कौन अपराधी हैं और उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाए.’
सिंह ने कहा कि वह लोगों के इस दुख के क्षण में शामिल होने मुंबई आये हैं. उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों ने एक बार फिर हमला किया है. हमें घायलों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करने होंगे. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को इस हमले में खो दिया है उनके प्रति हम अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं.’ सिंह ने कहा, ‘इस बार हमले का पूर्व संकेत नहीं था.’
सिंह और सोनिया ने सैफी अस्पताल में करीब 25 मिनट बिताए जहां 37 घायलों का उपचार चल रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने सभी घायलों के निशुल्क उपचार की घोषणा की है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने हमले के बाद के हालात पर राज्यपाल के. शंकरनारायणन, मुख्यमंत्री चव्हाण, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, गृह मंत्री आरआर पाटिल तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.