कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत को गुलदस्ता भेज कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. रजनीकांत का चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पार्टी प्रवक्ता जयंती नटराजन ने कहा कि सोनिया ने रजनीकांत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और सुपरस्टार के परिवार वालों ने इसके लिए धन्यवाद दिया है.
रजनीकांत की पत्नी लता ने चेन्नई में अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह सही हैं और उनकी तबीयत सुधर रही है. पेट एवं सांस संबंधी दिक्कतों के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.