संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो हजार 83 करोड़ रुपये लागत की डूंगरपुर-बांसवाडा-रतलाम रेल परियोजना की आधारशिला रखी.
सोनिया गांधी ने शिलान्यास स्थल पर पहुंच कर रेल परियोजना की आधारशिला रखी. इसके बाद वह बांसवाडा के लिए रवाना हो गईं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने शिलान्यास स्थल पर पहुंचने और फिर वापसी के दौरान आदिवासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री डा. सी पी जोशी समेत अन्य केन्द्रीय मंत्री और उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आर सी अग्रवाल ने डूंगरपुर-बांसवाडा-रतलाम रेल परियोजना की जानकारी दी और कहा कि काम तय समय पर पूरा हो जाएगा. सोनिया डूंगरपुर में रेल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद हेलीकाप्टर से बांसवाडा के लिए रवाना हो गईं. वह बांसवाडा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत करेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार दो हजार 83 करोड़ रुपये की लागत वाली डूंगरपुर बांसवाडा रतलाम रेल परियोजना में राजस्थान सरकार ने बारह सौ करोड़ रुपये का अंशदान किया है.
उन्होंने बताया कि करीब 176.47 किलोमीटर लम्बी इस परियोजना में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के साथ राजस्थान के बांसवाडा व डूंगरपुर जिले शामिल हैं. इस परियोजना में प्रति किलोमीटर 11.80 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. परियोजना को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल परियोजना का करीब 126 किलोमीटर रेल मार्ग राजस्थान में और 50 किलोमीटर मध्य प्रदेश में होगा. इसमें कुल 19 स्टेशन होंगे.