रसोई गैस (एलपीजी) पर अधिकारसंपन्न मंत्री समूह की बैठक होनी है जिसमें सब्सिडी युक्त रसोई गैस की आपूर्ति सीमित करने पर विचार किया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाला यह समूह हर घर को साल में 4-6 सिलेंडर रसोई गैस ही सब्सिडीयुक्त दर पर देने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है. समूह केरोसीन, एलपीजी, उर्वरक पर सब्सिडी के सीधे स्थानांतरण पर कार्यबल की सिफारिशों पर विचार करेगा.
सूत्रों का कहना है कि अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो दिल्ली में हर घर को साल में 4-6 सिलेंडर सब्सिडीयुक्त मूल्य (395.35 रुपये) पर मिलेंगे जबकि इसके अतिरिक्त सिलेंडरों के लिए उन्हें 710 रुपये प्रति सिलेंडर चुकाना होगा.