scorecardresearch
 

झारखंड में शिबू सोरेन की सरकार खतरे में

बीजेपी का कटौती प्रस्ताव भले ही केंद्र सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सका लेकिन झारखंड में शिबू सोरेन की सरकार जरूर खतरे में पड़ गई है.

Advertisement
X

बीजेपी का कटौती प्रस्ताव भले ही केंद्र सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सका लेकिन झारखंड में शिबू सोरेन की सरकार जरूर खतरे में पड़ गई है.

Advertisement

झारखंड में जेएमएम को समर्थन जारी रखने पर फिलहाल बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है. इस बैठक में झारखंड सरकार को समर्थन जारी रखने पर फैसला होगा. बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, निति गड़करी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, बाल आप्टे और अनंतकुमार मौजूद हैं. इसके अलावा झारखंड के डिप्टी सीएम रघुवर दास, अर्जुन मुंडा और यशवंत सिन्हा भी बैठक के लिए पहुंचे हैं.

कट मोशन के दौरान झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने यूपीए के पक्ष में वोट दिया जबकि झारखंड में उनकी सरकार बीजेपी के सहयोग से चल रही है. झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीट है और एक सदस्य मनोनित होता है.

फिलहाल विधानसभा में 18 सदस्य जेएमएम, 18 बीजेपी, 5 ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन, 2 जेडीयू और तीन अन्य विधायक सरकार के साथ है. एक मनोनीत विधायक को मिलाकर ये संख्या 47 बैठती है. विपक्ष में कांग्रेस के 14, झारखंड विकास परिषद के 11, आरजेडी के 5 और 5 अन्य विधायक है. बीजेपी के समर्थन वापसी की सूरत में सोरेन सरकार अल्पमत में आ जाएगी.

Advertisement
Advertisement