scorecardresearch
 

सौरव गांगुली ने कहा, अब क्रिकेट नहीं खेलूंगा

सौरव गांगुली ने आईपीएल 4 में नहीं चुने जाने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. आईपीएल में नहीं चुने जाने पर गांगुली ने सीधे-सीधे कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर निशाना साधा है.

Advertisement
X

सौरव गांगुली ने आईपीएल 4 में नहीं चुने जाने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. आईपीएल में नहीं चुने जाने पर गांगुली ने सीधे-सीधे कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर निशाना साधा है. गांगुली ने यह भी कहा है कि वो अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान को इस बार आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. हालांकि दादा ने खुलासा किया कि उनसे कोच्चि की टीम ने संपर्क किया था लेकिन उन्‍होंने मना कर दिया.

सौरव गांगुली ने कहा कि मैं पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुका हूं अब भविष्य में घरेलू सीरीजों में भी क्रिकेट नहीं खेलूंगा. वहीं आगे के करियर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे भविष्य में क्रिकेट संचालन में अपना करियर बनाने का मन बना रहे हैं.

केकेआर का मेंटर बनने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ने उनसे इस मु्द्दे पर बात की थी. लेकिन मैं अपने आप इस भूमिका फिट नहीं पाता हूं.

Advertisement
Advertisement