इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बोली नहीं लगाने के निर्णय से गुस्साये प्रशंसकों ने आज यहां केकेआर के मालिक और फिल्म स्टार शाहरूख खान का पुतला फूंका.
केकेआर ही नहीं बल्कि आईपीएल की अन्य नौ फ्रेंचाइजियों ने भी गांगुली पर बोली लगाने में रूचि नहीं दिखाई. पश्चिम बंगाल में काफी लोकप्रिय गांगुली का आधार मूल्य चार लाख डालर था.
पुतला फूंकने वाले एक प्रशंसक ने कहा, ‘सौरव नहीं तो क्रिकेट नहीं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि गांगुली के खिलाफ ‘राजनीतिक साजिश’ रची गई है. प्रशंसकों ने कहा, ‘हम यहां केकेआर के मैचों का बहिष्कार करेंगे.’