भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि सौरव गांगुली की मेहनत के कारण ही महेंद्र सिंह धोनी को अच्छे नतीजे देने में मदद मिल सकी.
अजहर ने कहा, ‘सौरव गांगुली भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं जिन्होंने खराब दौर में भारतीय टीम का कायाकल्प किया. मौजूदा कप्तान एम एस धोनी ने इसे आगे बढाया जिससे अच्छे नतीजे मिले.’
अजहर ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि टी-20 लीग में किसी फ्रेंचाइजी ने गांगुली को क्यो नहीं खरीदा.
उन्होंने कहा, ‘यह टीमों के प्रबंधन पर निर्भर करता है.’ क्रिकेट प्रशासन में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘कर्नाटक क्रिकेट संघ में खिलाड़ी प्रशासन में जुड़े हैं जो अच्छी बात है.’
अजहर ने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर अटकलबाजियों की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘सचिन को पता है कि वह क्या कर रहा है. उसे किसी की राय की जरूरत नहीं है.’