अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की दो दिवसीय यात्रा को देखते हुए अभी से सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है तथा जमीन, हवा और पानी में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किये गये हैं जिससे पूरी मुंबई किले में तब्दील हो गई है.
पुलिस ने बताया कि अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों, खुफिया अधिकारियों और प्रशिक्षित कमांडो समेत करीब पांच हजार सुरक्षाकर्मियों को दक्षिण मुंबई में तैनात किया गया है. इस क्षेत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति जाने वाले हैं.
पुलिस उपायुक्त राजकुमार वटकर ने कहा, ‘सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. सभी सुरक्षाकर्मियों को उनके स्थान पर अभी से तैनात कर दिया गया है. ओबामा के शहर छोड़ने तक सभी पुलिसकर्मियों को उन्हें जारी किये गये दिशा निर्देश मानने होंगे.’
अमेरिकी और भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने ओबामा द्वारा जाने वाले सभी स्थानों और रास्तों पर अभ्यास किया. अमेरिकी हेलीकाप्टरों ने समुद्री तट पर सर्वेक्षण किया.
भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने अपने जहाजों को मुंबई के तट पर तैनात कर दिया है ताकि समुद्री सीमा को सुरक्षित बनाई जा सके.