scorecardresearch
 

स्‍पीक एशिया के दो बैंक खाते सील

सिंगापुर में स्‍पीक एशिया के दो बैंक खातों को सील कर दिया है. स्पीक एशिया ने अपने बैंक खाते फ्रीज होने के बाद अपने निवेशकों को मेल भेज कर सफाई दी है.

Advertisement
X
स्‍पीक एशिया
स्‍पीक एशिया

Advertisement

सिंगापुर में स्‍पीक एशिया के दो बैंक खातों को सील कर दिया है. स्पीक एशिया ने अपने बैंक खाते फ्रीज होने के बाद अपने निवेशकों को मेल भेज कर सफाई दी है. कंपनी की एमडी हरिंदर कौर ने चिठ्ठी के जरिए अपने निवेशकों का भरोसा कायम रखने की कोशिश की है.

उसमें कहा गया है कि निवेशकों के पैसे इस बार 6-8 हफ्तों की देरी से मिलेंगे. हरिंदर ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि जबरन उनकी कंपनी को बदनाम किया जा रहा है.
चिठ्ठी में ये भी कहा गया है कि कंपनी की विश्वसनियता की जांच के लिए पीएमओ को भी लिख भेजा है. साथ ही अपनी कंपनी की साख बचाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी.

Advertisement
Advertisement