scorecardresearch
 

महिला आरक्षण विधेयक: मीरा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के मानसून सत्र से पहले महिला आरक्षण विधेयक पर आम सहमति बनाने के प्रयास के तहत लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने 22 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
मीरा कुमार
मीरा कुमार

संसद के मानसून सत्र से पहले महिला आरक्षण विधेयक पर आम सहमति बनाने के प्रयास के तहत लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने 22 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष की ओएसडी राखी बख्शी ने बताया, ‘महिला आरक्षण विधेयक पर 22 जून को मीरा कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.’ कुमार ने इस विषय पर विभिन्न राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर इस महत्वपूर्ण विधेयक को लोकसभा से पारित करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है.

राज्यसभा इसे आठ मार्च 2010 को पारित कर चुकी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मीरा कुमार ने कहा था कि वह मानसून सत्र से पहले महिला आरक्षण विधेयक पर आमसहमति बनाने का प्रयास करेंगी. इन्हीं प्रयासों के तहत कुमार नये सिरे इस विषय को आगे बढ़ाने के लिए 22 जून को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलेंगी.

इस विधेयक में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने का प्रावधान है. हालांकि कुछ राजनीतिक दल दलितों, अल्पसंख्यकों एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए कोटा के भीतर कोटे का प्रावधान किये जाने की मांग कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि सरकार आगामी मानसून सत्र में लोकसभा में इस विधेयक को पास कराना चाहती है. सर्वदलीय बैठक इसी दिशा में प्रयास है.

Advertisement
Advertisement