scorecardresearch
 

पद्मनाभस्वामी मंदिर खजाने की गणना करेगी विशेषज्ञ एजेंसी

केरल के पद्नाभस्वामी मंदिर के छह में से पांच तहखाने से मिले करोड़ों रुपये के खजाने की गणना विशेषज्ञ एजेंसी से कराने का फैसला लिया गया. यह फैसला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समितियों की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक में छठे तहखाने को खोलने के सम्बंध में कोई फैसला नहीं किया गया.

Advertisement
X
पद्नाभस्वामी मंदिर
पद्नाभस्वामी मंदिर

केरल के पद्नाभस्वामी मंदिर के छह में से पांच तहखाने से मिले करोड़ों रुपये के खजाने की गणना विशेषज्ञ एजेंसी से कराने का फैसला लिया गया. यह फैसला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समितियों की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक में छठे तहखाने को खोलने के सम्बंध में कोई फैसला नहीं किया गया.

Advertisement

संयुक्त बैठक के बाद एक समिति के प्रमुख राष्ट्रीय संग्रहालय के महानिदेशक सी.वी. आनंद बोस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘खजाने का मूल्य आंकने का काम विशेषज्ञ एजेंसी को सौंपने का फैसला किया गया है. इस फैसले के बारे में सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया जाएगा.’

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने मंदिर के तहखाने को खोलने के लिए एक सात सदस्यीय समिति गठित की थी. तहखानों को खोलने के बाद वहां से लगभग एक लाख करोड़ रुपये मूल्य का भारी खजाना बरामद हुआ था.

मंदिर में छह तहखाने हैं. इनमें से पांच को खोला जा चुका है. ये खजाने पिछले 150 साल से नहीं खोले गए थे.

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सोलहवीं सदी के इस मंदिर के अब तक खोले गए छह में से पांच तहखानों में से एक लाख करोड़ रुपये का खजाना मिला है. सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्देश एक स्थानीय वकील की ओर से दायर याचिका की सुनवाई पर दिया था. वकील ने मंदिर की देखरेख करने वाले न्यास पर खराब सुरक्षा प्रबंधों और कुप्रबंधन का आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement