आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन हो गया है. उनके निधन से लाखों भक्तों के बीच शोक की लहर फैल गई है. उनके निधन और उसके बाद के घटनाक्रम की पल-पल जानकारी आगे दी जा रही है:
@03.20 PM: सत्य साईं के निधन पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी शोक जताया.
@03.15 PM: भक्तगण रविवार शाम 6 बजे से 2 दिनों तक कर सकेंगे बाबा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन.
@03.05 PM: पुट्टापर्थी में अस्पताल के निकट सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी की गई.
@02.55 PM: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने सत्य साईं के निधन पर शोक जताया.
@02.44 PM: आंध्र प्रदेश में 4 दिनों के शोक की घोषणा.
@02.24 PM: बाबा के पार्थिव शरीर की तस्वीर टेलीविजन पर प्रसारित.
@02.05 PM: ज्योतिर्मठ बद्रिका मठ के शंकराचार्य वासुदेव नंद सरस्वती ने कहा कि भगवान साईं बाबा की आत्मा को शांति प्रदान करें.
@01.57 PM: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी पुट्टापर्थी पहुंचे.
@01.49 PM: अनंतपुर जिले में बुधवार तक बंद का एलान.
@01.22 PM: लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने सत्य साईं बाबा के निधन पर शोक जताया.
@01.11 PM: केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने सत्य साईं बाबा के देहांत पर गहरी संवेदना जताई.
@01.05 PM: अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बाबा का जीवन असाधारण व महान रहा.
@12.54 PM: मुंबई के कई मंदिरों में सत्य साईं बाबा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना जारी.
@12.42 PM: देश की कई नामचीन हस्तियां पुट्टापर्थी की ओर रवाना.
@12.30 PM: रविवार शाम 6 बजे से होंगे सत्य साईं बाबा के पार्थिव शरीर के दर्शन.
@12.20 PM: बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने सत्य साईं के निधन पर शोक जताया.
@12.12 PM: बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सत्य साईं के प्रति श्रद्धा जताते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
@12.08 PM: बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी जाएंगे पुट्टापर्थी.
@12.06 PM: गायक सुरेश वाडेकर ने कहा कि बाबा के वक्त से पहले गुजर जाने का हमेशा दुख रहेगा.
@11.55 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सत्य साईं बाबा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.
@11.50 AM: सोनिया गांधी ने सत्य साईं के निधन पर शोक जताया.
@11.40 AM: केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने साईं बाबा के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उनके निधन पर शोक जताया.
@11.35 AM: कुलवंत हॉल में रखा जाएगा सत्य साईं का पार्थिव शरीर.
@11.30 AM: भक्त 2 दिन तक कर सकेंगे सत्य साईं के पार्थिव शरीर के दर्शन.
@11.17 AM: पुट्टापर्थी के कई इलाकों में धारा 144 लागू.
@11.10 AM: पुट्टापर्थी में सत्य साईं बाबा के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
@11.00 AM: अस्पताल के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई.
@10.55 AM: बाबा रामदेव ने सत्य साईं के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि सत्य साईं के निधन से मानवता को अपूरणीय क्षति हुई है.
@10.30 AM: मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी पुट्टापर्थी के लिए रवाना हुए.
@10.12 AM: साईं बाबा के भक्तों के बीच शोक की लहर फैली.
@10.10 AM: सत्य साईं बाबा के निधन की आधिकारिक पुष्टि
@10.00 AM: स्थानीय टीवी चैनलों ने सत्य साईं बाबा के निधन की खबर दी.
@08.00 AM: कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया.
@07.40 AM: सत्य साईं बाबा का अस्पताल में निधन