scorecardresearch
 

सलमान बट के पास मिली स्टिंग की नकदी

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पिछले सप्ताह लार्डस में खेले गये चौथे टेस्ट मैच के दौरान स्पाट फिक्सिंग के लिये उपयोग में लायी गयी नकदी पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट से जुड़े सामान के साथ पायी गयी. रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पिछले सप्ताह लार्डस में खेले गये चौथे टेस्ट मैच के दौरान स्पाट फिक्सिंग के लिये उपयोग में लायी गयी नकदी पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट से जुड़े सामान के साथ पायी गयी. रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार बट के होटल के कमरे और लार्डस क्रिकेट ग्राउंड पर उनके लाकर से चिन्हित नोट पाये गये हैं और स्काटलैंड यार्ड के अधिकारी इस संबंध में आज उनसे पूछताछ करेंगे.

समाचार पत्र का कहना है कि माना जा रहा है कि यह उस एक लाख 50 हजार पौंड का हिस्सा है जो न्यूज आफ वर्ल्ड के रिपोर्टर ने कथित फिक्सर मजहर मजीद को सौंपे थे.

मजीद को यह धनराशि लार्डस टेस्ट मैच में तीन नोबाल करवाने के लिये दी गयी थी. पता चला है कि इन नोटों को गोपनीय तरीके से चिन्हित किया गया था ताकि बाद में पुलिस इनकी पहचान कर सके. रिपोर्ट के अनुसार बरामद राशि का फोरेंसिक टेस्ट करवाया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह वही राशि जिसे न्यूज आफ वल्ड के स्टिंग के दौरान उपयोग किया गया था.

Advertisement

समाचार पत्र ने सूत्रों का हवाला देते हुए लिखा है कि शुरुआती संकेतों से लगता है कि बट से मिली धनराशि स्टिंग के लिये उपयोग की गयी थी. इससे यह मामला विश्वसनीय बन जाता है.

यह खुलासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के इन तीनों दागी खिलाड़ियों बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को अस्थायी तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूप से निलंबित करने के फैसले का बाद हुआ है.

Advertisement
Advertisement