पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब के शिकार हुए और दो लोगों ने शनिवार को दम तोड़ दिया, इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 173 पहुंच गई है.
डायमंड हार्बर सब-डिविजन अस्पताल में दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 10 लोगों को वहां से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि कल 96 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई और 16 अभी भी यहां भर्ती हैं.
फिलहाल कोलकोता के बांगड़ अस्पताल, नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बेहाला के विद्यासागर अस्पताल में 60 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस मामले में शराब निर्माता रफी-उल-नस्कर को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपी नूर इस्लाम फकीर की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं.