दिल्ली मेट्रो के प्रमुख ई. श्रीधरन ने एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का अचानक निरीक्षण किया और ट्रेनों के बीच 20 मिनट के अंतर, स्टेशनों पर खाने-पीने की सुविधाएं नहीं होने जैसे मुद्दों पर वह निराश दिखाई दिये.
श्रीधरन ने सुबह दो घंटे तक इस कारिडोर के स्टेशनों का निरीक्षण किया और कनॉट प्लेस को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने वाली इस महत्वाकांक्षी लाइन पर ट्रेनों के बीच समय कम करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि विमान से यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा हो.
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन केवल 18 मिनट में यात्रियों को कनॉट प्लेस से आईजीआई हवाईअड्डे तक पहुंचाती है. इसे 23 फरवरी को जनता के लिए शुरू किया गया था और तब से औसतन 7000 से कुछ ही ज्यादा यात्री रोजाना इस सेवा का लाभ ले रहे हैं.
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि श्रीधरन ने इस लाइन के उद्घाटन के बाद पहली बार निरीक्षण के लिए दौरा किया और नयी दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए. उन्होंने इस मार्ग के अंतिम स्टेशन द्वारका सेक्टर-21 तक यात्रा की और ट्रेनों के बीच के समय, उचित उद्घोषणाओं की कमी आदि अनेक चीजों की ओर इशारा किया.
{mospagebreak} एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन केवल 18 मिनट में यात्रियों को कनॉट प्लेस से आईजीआई हवाईअड्डे तक पहुंचाती है. इसे 23 फरवरी को जनता के लिए शुरू किया गया था और तब से औसतन 7000 से कुछ ही ज्यादा यात्री रोजाना इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. श्रीधरन इस परिपथ के सभी परिचालन स्टेशनों पर उतरे और निजी तौर पर यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना किया.
इस लाइन पर छह स्टेशनों में से केवल चार पर संचालन हो रहा है जिनमें नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, आईजीआई हवाई अड्डा और द्वारका सेक्टर-21 हैं. मार्ग के दो अन्य स्टेशन धौला कुंआ और दिल्ली एयरो सिटी पर परिचालन अगले महीने शुरू होने की संभावना है.
दयाल ने कहा कि मेट्रो प्रमुख इस लाइन पर ट्रेनों के बीच मौजूदा 20 मिनट के अंतर से निराश थे और उन्होंने ट्रेनों के बीच समय को कम करने पर जोर दिया.
फिलहाल इस कॉरिडोर पर सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक 20 मिनट के अंतर से छह ट्रेनें दौड़ती हैं.