श्रीकृष्ण समिति के सदस्य सचिव वी के दुग्गल ने संकेत दिया कि समिति आंध्रप्रदेश के विभाजन के बारे में कोई विशेष सिफारिश नहीं देगी बल्कि जटिल तेलंगाना मुद्दे के हल के लिए कई उपायों पर गौर करेगी.
दुग्गल ने संवाददाताओं को बताया कि समिति अपना काम इस माह के अंत तक पूरा कर लेगी और अगले माह से वह रिपोर्ट तैयार करने लगेगी.