scorecardresearch
 

केट को नीलम जड़ा हेयर पिन उपहार में देगा श्रीलंका

श्रीलंका ने ब्रिटेन के राजकुमार विलियम से शादी रचाने जा रही केट मिडलटन को नीलम जड़ा एक हेयर पिन उपहार में दिया है.

Advertisement
X
केट मिडलटन
केट मिडलटन

श्रीलंका ने ब्रिटेन के राजकुमार विलियम से शादी रचाने जा रही केट मिडलटन को नीलम जड़ा एक हेयर पिन उपहार में दिया है.

Advertisement

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी श्रीलंका जेम एंड ज्यूलरी अथारिटी ने कहा है कि यह उपहार सिलोन सफायर (नीलम) के साथ ब्रिटिश शाही परिवार के साथ उनके लंबे संबंधों को देखते हुए दिया गया है.

फोटो देखें: शाही शादी के लिए गुलजार हुईं लंदन की गलियां...

कंपनी के प्रमुख मैकी हाशिम ने कहा, ‘यह पहला अंतरराष्ट्रीय प्रचार अभियान है जिसका मकसद सिलोन सफायर की दुर्लभता और कीमत के बारे में जागरूकता पैदा करना है.’ हाशिम ने बताया कि हेयर पिन पहले ही मिडलटन को भेंट किया जा चुका है.

शाही शादी के लिए मिल रहे हैं शाही गिफ्ट

केट मिडलटन पहले से ही अपनी सगाई की प्रतीक सिलोन सफायर जड़ी अंगूठी पहनती है जो राजकुमारी डायना की है. डायना ने 1981 में अपनी सगाई के समय यह अंगूठी पहनी थी.

Advertisement
Advertisement