scorecardresearch
 

आईसीसी वनडे रैंकिंग: भारत एक पायदान नीचे खिसका

श्रीलंका चोटी की टीम आस्ट्रेलिया को हराने के बाद मंगलवार को जारी नवीनतम आईसीसी क्रिकेट एकदिवसीय रैंकिंग में भारत को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

Advertisement
X

श्रीलंका चोटी की टीम आस्ट्रेलिया को हराने के बाद मंगलवार को जारी नवीनतम आईसीसी क्रिकेट एकदिवसीय रैंकिंग में भारत को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

Advertisement

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार श्रृंखला जीतने वाले श्रीलंका को इस जीत से तीन अंक मिले और अब उसके भारत से एक अधिक 118 अंक हैं. वह नंबर एक पर काबिज आस्ट्रेलिया से 10 अंक पीछे है. आस्ट्रेलिया के श्रृंखला गंवाने के कारण दो अंक का नुकसान उठाना पड़ा.

भारत के पास हालांकि श्रीलंका से नंबर दो स्थान छीनने का मौका होगा लेकिन यह तभी होगा जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के सभी पांच मैच जीत ले. एकदिवसीय श्रृंखला 28 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगी.

भारत अगर श्रृंखला 5-0 से जीतता है तो उसके 121 रेटिंग अंक हो जाएंगे जबकि 4-1 की जीत उसे श्रीलंका के बराबर 118 अंक तक पहुंचा देगी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की ऐसी स्थिति में दशमलव स्थान की गणना में कुमार संगकारा की टीम से पिछड़ जाएगी.

Advertisement

श्रीलंका को भी दिसंबर में अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली है तो नौ दिसंबर को हंबनटोटा में शुरू होगी.{mospagebreak}

यूएई में श्रृंखला पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला 3-2 से जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पुरानी रैंकिंग बरकरार रखी है जबकि पाकिस्तान भी अपनी रैंकिंग पर बरकरार है.

वनडे रैंकिंग में सहवाग, तेंदुलकर आगे बढ़े
वहीं वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर आईसीसी की ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में एक एक पायदान ऊपर चढ़े हैं जबकि भारतीय कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले की तरह चौथे नंबर पर काबिज हैं. बल्लेबाजी की इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर पहुंच गये हैं.

सहवाग जहां सातवें नंबर पर पहुंच गये हैं वहीं तेंदुलकर इस सलामी बल्लेबाज से केवल एक पायदान नीचे हैं. भारतीय गेंदबाजों में हरभजन सिंह चार पायदान चढ़कर 15वें जबकि प्रवीण कुमार एक स्थान उपर 11वें नंबर पर पहुंच गये हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के कारण अमला बल्लेबाजी रैंकिंग में चोटी पर पहुंचने में सफल रहे. गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी पहले की तरह शीर्ष पर हैं.

Advertisement
Advertisement