श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और 2 राष्ट्रीय राइफल्स ने यहां से 15 किलोमीटर दूर मलरू इलाके को घेर लिया है. पुलिस को आज तड़के यहां के एक मकान में कम से कम तीन आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी.
सुरक्षा बल जब आतंकवादियों के छिपे होने के स्थान के पास पहुंचे तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसपर सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि यह मकान एक आबाद इलाके में स्थित है, इसलिये सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिये मनाने की कोशिश की. इसके लिये उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से एक प्रस्ताव भेजा, लेकिन आतंकवादियों ने इंकार कर दिया. बहरहाल, सुरक्षा बल आतंकवादियों के खात्मे से पहले इलाके से सभी नागरिकों को बाहर निकाल रहे हैं.