केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. कानपुर में सर्राफा असोसिएशन के मंच से श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि यदि केंद्र ने सोने पर से कस्टम ड्यूटी नहीं हटाई तो यह स्मगलरों के हाथ में चला जाएगा.
जायसवाल ने कहा सरकार को हर हाल में व्यवसायियों के हितों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सौ करोड़ राजस्व के लिए कारोबारियों का कितना खून चूसा जाएगा, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. कोयला मंत्री ने कहा कि वह सर्राफा व्यापार की समस्या को वित्त मंत्री तक ले जाएंगे.
राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी पहले ही वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिखकर सोने पर से कस्टम ड्यूटी वापस लेने की मांग कर चुके हैं.